Ticker

6/recent/ticker-posts

GDS BRANCH POST OFFICE से अब निकलवा सकते है 20000 rupees

2009 से यह Limit का मामला directorate में पेंडिंग था । उस समय limit Rs 2000 से बढ़ा कर Rs 5000 किया था ।
लेकिन समय के साथ साथ ये limit भी बहुत कम हो गई ।
जिससे गांव के लोगो को समस्या आने लगी क्युकी अब गांव के लोगो के पास अकाउंट मे DBT ( direct benefits transfer ) के जरिए पैसा पहुंचता है और वो पैसा इस limit से बाहर होता है ।
और अब गांवो मे लोग AePS (Aadhar enabled payment system ) के जरिए अपना पैसा निकलवाने लग गए है ।

इन सभी वज़ह को देखते हुए अब GDS branch post office कि widrawal limit को Rs 5000 से बढ़ा के Rs 20000 कर दिया गया है ।



Post a Comment

0 Comments