Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्य सभा में DA (महंगाई भत्ता )पर हुई स्थति साफ , वित मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने दिए जवाब

DA (महंगाई भत्ता )पर हुई स्थति साफ , वित मंत्रालय में राज्य मंत्री  श्री अनुराग ठाकुर ने दिए जवाब । 


आज राज्य सभा में   Naranbhai J. Rathwa 

द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए श्री अनुराग ठाकुर जी ने Da (dearness allowance ) पर संपूर्ण स्थति साफ कर दी है ।


तो सबसे पहले आप ये जान लीजिए कि श्री नरणभाई जे राठवा ने क्या क्या सवाल उठाए 

1. क्या जुलाई 2021 तक महंगाई भत्ते को रोके रखना केंद्रीय कर्मचारियों लिए सही है ?

2. अगर जुलाई से पहले इसको बहाल नहीं किया जा सकता तो इसकी वजह क्या है ?

3. क्या सरकार तीनों da installment केंद्रीय कर्मचारियों को देगी अगर ऐसा नहीं है तो क्यों ?


क्या वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:


क) क्या जुलाई, 2021 तक केंद्र सरकार के कर्मचारियों / पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते (डीए) को बर्खास्त करने से उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ा है:


ख) यदि हां, तो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनरों को जुलाई, 2021 से पहले डीए बहाल नहीं करने के कारण; तथा


ग) क्या केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स डीए की तीन किस्तों के हकदार नहीं हैं और यदि हां, तो क्या सरकार इन किस्तों को जारी करेगी और यदि नहीं, तो क्या कारण हैं?



उपरोक्त सवालों का जवाब देते हुए श्री अनुराग ठाकुर जी ने ये कहा कि 



उत्तर



वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री अनुराग ठाकुर)


(ए, और बी) covid ​​-19 महामारी से उत्पन्न संकट को देखते हुए, सरकार ने 01.01.2020,01.07.2020 और 01.01.2021 केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की तीन किस्तों को फ्रीज करने का फैसला किया है।

और इस खाते पर बचाई गई 37530.08 करोड़ रुपये की राशि COVID-19 महामारी (c) के आर्थिक प्रभाव को बढ़ाने में मदद करेगी, क्योंकि 01.07.2021 से महंगाई भत्ते की भावी किश्तें जारी करने का निर्णय लिया गया है। 01.07.2021 से प्रभावी के रूप में डीए 01.01.2020, 01.07.2020 और 01.01.2021 को भावी रूप से बहाल किया जाएगा और होगा जो 01.07.2021 से प्रभावी संचयी संशोधित दरों में शामिल। 

 यह भी देखना चाहिए :-

Expected DA Calculation from 1.7.2021

Facilities in Army Postal Service 



Government of India Ministry of Finance Department of Expenditure


Rajya Sabha


Un-starred Question No. 1669 To be answered on Tuesday, 9th March, 2021 Phalguna 18, 1942 (Saka)


Freezing of DA


1669: Shri Naranbhai J. Rathwa:


Will the Minister of Finance be pleased to state:


a) whether freezing of Dearness Allowance (DA) to Central Government employees/pensioners till July, 2021 has subjected them to undue hardship:


b) if so, the reasons for not restoring DA to Central Government Employees and pensioners before July, 2021; and


c) whether Central Government employees and pensioners are not entitled to three installments of DA and, if so, whether Government would also release these installments and, if not, reasons there for?


Answer


Minister of State in the Ministry of Finance (Shri Anurag Thakur)


(a,& b) In view of the crisis arising out of COVID-19 pandemic, the Government has decided to freeze three installments of Dearness Allowance and Dearness Relief to Central Government employees and pensioners due from 01.01.2020,


01.07.2020 & 01.01.2021. The amount Rs.37530.08 crores saved on this account will help to tide over the economic impact of COVID-19 pandemic (c) As and when the decision to release the future installments of Dearness Allowance due from 01.07.2021 is taken, the rates of DA as effective from


01.01.2020, 01.07.2020 and 01.01.2021 will be restored prospectively and will be


subsumed in the cumulative revised rates effective from 01.07.2021.

Post a Comment

0 Comments